Share this article
बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने ओडिशा से गांजा लेकर शहर में खपाने आए युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से 11 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक रेलवे स्टेशन के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने बुधवारी बाजार के पास घेराबंदी कर ओडिशा के संबलपुर जिला अंतर्गत ग्राम खडहटा निवासी विनोद बेहरा (29) को पकड़ लिया। उसके बैग में 11 किलो गांजा मिला। पूछताछ में उसने बताया कि ओडिशा से गांजा लेकर वह शहर में खपाने के लिए आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
