मवेशियों को बूचड़खाना लेकर जा रहा युवक पकड़ा गया

Share this article

बिलासपुर: हिर्री पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कुरेली से ट्रकम में भरकर कुछ लोग मवेशियों को बूचड़खाना लेकर जा रहे हैं। इस पर डायल 112 मौके पर पहुंची। उन्होंने ट्रक के सामने अपने वाहन को अड़ाकर तस्करों को रोक दिया। इस दौरान गांव के कुछ लोग भी पहुंच गए। गांव वालों की मदद से ट्रक के उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला अंतर्गत जनकपुरी क्षेत्र के फलालमपुरा निवासी ड्राइवर ओसामा कुरैशी (22) को पकड़ लिया गया। ट्रक में 20 मवेशी बंधे हुए थे। पुलिस ने मवेशियों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।