पिकअप पलटने से महिला की मौत, 40 घायल

Share this article

बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी की घटना, 16 की स्थिति गंभीर
बिलासपुर। चौथिया के लिए जा रहे 40 लोगों से भरी पिकअप बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार 40 लोगों को चोटें आईं हैं। इनमें 16 लोगों की स्थिति गंभीर है। वहीं, एक महिला की हादसे में मौत हो गई है। बेलगहना क्षेत्र के सोनपुरी में रहने वाले रामायण भानू के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद शनिवार को परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर शनिवार को बेटी के ससुराल मटियाडांड जा रहे थे। पिकअप में परिवार की महिलाओं समेत 40 लोग सवार थे। पिकअप के ड्राइवर ने गांव से निकलते ही वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। गांव से निकलकर तालाब के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गई। पिकअप सड़क से उतरकर पलट गई। इससे पिकअप सवार कुछ लोग वाहन के नीचे दब गए। वहीं, ज्यादातर लोग दूर जाकर गिरे। गांव के पास ही हुए हादसे की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। गांव वालों की मदद से वाहन में दबे लोगों को निकाला गया। इसके बाद वाहन को सीधा कर उसी से घायलों को केंदा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हादसे में धूमा में रहने वाली पंचकुंवर भैना (45) की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों ने हादसे की जानकारी बेलगहना पुलिस को दी।