Share this article
बिलासपुर: सरकंडा के चांटीडीह में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की पिटाई और कपड़ों में आग लगाने की घटना सामने आई है।
घटना का विवरण
चांटीडीह की सब्बू खान, जो एक ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं, ने बताया कि उनके पति साहिल कुरैशी ने नशे की हालत में बुधवार रात उन पर चरित्र को लेकर शक जताते हुए मारपीट की।
महिला डरकर भागी
मारपीट से डरकर सब्बू अपनी मां के घर चली गईं। इसके बाद साहिल ने गुस्से में आकर सब्बू के कपड़ों में आग लगा दी और उनकी मां के घर जाकर तोड़फोड़ की।
पुलिस कार्रवाई
घायल महिला ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
