Share this article
बिलासपुर। तिफरा क्षेत्र में रहने वाली युवती देर रात घूमकर घर लौटी तो परिजनों ने उसे डांटा। इससे नाराज होकर युवती ने जहर सेवन कर लिया। चार दिन तक चले उपचार के बाद रविवार को युवती ने दम तोड़ दिया है। इसकी सिरगिट्टी पुलिस को दी गई है। तिफरा में रहने वाली एक युवती चार दिन पहले अपनी सहेलियों के साथ देर रात तक मोहल्ले में ही घूम रही थी। देर रात को लौटने पर परिजनाें उसे फटकार लगाई। इसके बाद युवती अपने कमरे में चली गई। कमरे में उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसने जहर पीने की बात कही। इस पर उसे लेकर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को युवती की मौत हो गई है।
