विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल नें किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Share this article

ग्रामीणों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं और निःशुल्क दवाईयां

बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए

पेण्ड्रा: विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में ग्राम अमरपुर में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, जहां उन्हें स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर से परामर्श और निशुल्क दवाइयों की सुविधा प्राप्त हुई।

स्वास्थ्य सेवा का लाभ: इस शिविर का लाभ अनेक ग्रामीणों ने उठाया। मुख्य चिकित्सक डॉ. राघव पाठक ने बीमारियों के फैलने के कारणों और उनसे बचाव के तरीकों पर जागरूकता बढ़ाई। उन्होंने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और मुफ्त में दवाइयां वितरित कीं।

उपस्थित गणमान्य: शिविर में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छबरिया, जिला सह मंत्री प्रकाश साहू, बजरंग दल जिला संयोजक सागर पटेल सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी और ग्राम के वरिष्ठ जन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस सफल आयोजन ने ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।