ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार काे घेराव

Share this article

बिलासपुर।

देवरीकला से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्टोरेट मुख्यद्वार पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि नायब तहसीलदार बेशकीमती शासकीय भूमि से कब्जा हटाने के बजाय कब्जाधारियों को संरक्षण दे रहे हैं। सकरी नायब तहसीलदार जब बैठक के बाद कलेक्टोरेट परिसर में आए तब ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व अफसर सामने आए और बीच बचाव किया तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए।

क्या है पूरा मामला:

सकरी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरीकला में पानी टंकी का निर्माण के लिए शासकीय भूमि प्रस्तावित है। उक्त भूमि को खाली कराने के लिए पहले से ही तहसील कार्यालय से नोटिस जारी हुआ था। इसके बाद भी उक्त जमीन को खाली नहीं किया था। नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर ने 20 मई को बेदखली नोटिस जारी किया था। नोटिस का कोई असर नहीं हुआ। 21 मई को मकान को ध्वस्त कर शासकीय भूमि को खाली कराने की कार्रवाई करनी थी। इसी बीच कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने राजस्व संबंधित मामलों की समीक्षा के लिए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को जिला मुख्यालय बुलाया था। मंथन सभा कक्ष में अधिकारियों की मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान देवरीकला से सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कलेक्टोरेट पहुंच गए और सड़क किनारे अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। नायब तहसीलदार ने कार्रवाई जारी रखने की बात कही पर गलतफहमी के शिकार ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे। गुस्साए ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को घेर लिया था। मामले की गंभीरता और ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए मौके पर उपस्थिति राजस्व अधिकारियों ने बीच बचाव किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। ग्रामीणों को नायब तहसीलदार ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मीटिंग में आना पड़ा। कब्जा हटाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। ग्रामीणों के वापस लौटने से पहले नायब तहसीलदार अमला लेकर पहुंचे व शासकीय जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कराई। जेसीबी के जरिए मकान को ध्वस्त किया गया।

नाराज कलेक्टर ने तीन नायब तहसीलदारों को थमाया शोकाज नोटिस:

कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले के तीन नायब तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व संबंधी सभी तरह के मामलों के निराकरण में उनके द्वारा शिथिलता बरतने के साथ ही शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन किया जा रहा था। सकरी तहसील के नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर, लीलाधर चंद्रा और बिल्हा की नायब तहसीलदार विनिता शर्मा को नोटिस जारी किया गया है।