मरवाही में भालू के हमले से ग्रामीण की मौत, स्वास्थ्य और वन विभाग पर लापरवाही के आरोप

Share this article

बिलासपुर: मरवाही के ग्राम लिटियासरई लटकोनी में बुधवार रात एक भयानक घटना में भालू के हमले से 55 वर्षीय बाबूलाल की मौत हो गई। बाबूलाल रात करीब 11:30 बजे अपने घर के पास स्थित तालाब में शौच के लिए जा रहे थे, तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू ने बाबूलाल को बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिससे उनके शरीर के कई हिस्सों पर गहरी चोटें आईं। स्वजनों ने खून से लथपथ बाबूलाल को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां कुछ देर तक उपचार चला, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के आरोप

बाबूलाल के स्वजनों ने स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही को भी उनकी मौत का कारण बताया है। उनका आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे और उनकी जगह नर्स उपस्थित थीं, जिन्होंने उपचार किया। स्वजनों के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षित स्टाफ की भारी कमी है और अप्रशिक्षित कर्मचारियों के भरोसे यहां कार्य होता है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। लेकिन, रेंजर मुख्यालय में मौजूद नहीं थे।