Share this article
सीपत क्षेत्र के दर्राभाठा स्थित प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले दो विद्यार्थी मध्यान्ह भोजन के बाद पास के तालाब में नहाने के लिए चले गए। इस दौरान दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इधर बच्चों के गायब होने की भनक स्कूल के शिक्षकों को नहीं लगी। देर शाम तक बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर उनकी तलाश की गई। देर रात बच्चों के शव तालाब से निकाला गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की प्रधान पाठक और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
