Share this article
बिलासपुर: बाइक चोरियों को लेकर पुलिस लगातार संदेहियों को पकड़ रही थी। इस बीच पुलिस ने दो संदेही पवन यादव (32) उदंगा पामगढ़ और संदीप यादव (30) को पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्होंने बिलासपुर के अलावा कोरबा, मुंगेली व अन्य जिले से बाइक चोरी की है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की 3 मोटर साइकिलें भी जब्त की। साथ ही 4 खरीदार संतोष कुमार चौहान (47), कृष्णा सूर्यवंशी (29), साधूराम पटेल (52) और शिवशंकर पटेल (35) सभी निवासी उदंगा पामगढ़ को पकड़ा, इनके पास से चोरी की 4 गाड़ियां जब्त की गई हैं।

