दो बाइक आपस में टकराईं, मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत

Share this article

सरकंडा क्षेत्र के ग्राम बैमा खपराखोल मोड़ के पास की घटना
बिलासपुर।
सरकंडा क्षेत्र के ग्राम बैमा में खपराखोल मोड़ के पास तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक में सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आईं। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर दूसरी बाइक के चालक को मामूली चोटें आईं हैं। रतनपुर क्षेत्र के लखराम निवासी अंकित श्यामले और समीर लास्कर किसी काम से बिलासपुर आए थे। दोनों अपना काम निपटाने के बाद गांव लौट रहे थे। बाइक सवार युवक बैमा के खपराखोल मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में अंकित और समीर को गंभीर चोटें आईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक के चालक को मामूली चोटें आईं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दी।