जंगली सूअर का शिकार करने वाले दो गिरफ्तार

Share this article

खाल निकालकर कर रहे थे टुकड़े, तभी पकड़े गए
बिलासपुर। खोंगसरा क्षेत्र में जंगली सूअर करके उसके टुकड़े किए जा रहे थे। इस दौरान सर्चिंग के लिए पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से दो आरोपी को कुल्हाही के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। घटना शुक्रवार को खोंगसरा सर्किल अंतर्गत भनवारटंक परिसर के जोड़ा डोंगरी नाला के पास की है। वन विभाग को सूचना मिली कि जंगल के अंदर शिकार हुआ है। घटना के संबंध में जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचकर सर्चिंग करने लगा। जांच के दौरान उनकी नजर नाले के पास दो ग्रामीणों पर पड़ी। उनके पास कुल्हाड़ी थी और मृत सूअर भी था। जिस पर दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान जगदीश सौता निवासी ग्राम मुसयारी ग्राम पंचायत टाटीधर बेलगना और गुनीलाल भैना निवासी ग्राम कसईबहरा गौरेल-पेंड्रा-मरवाही के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (16) धारा 9 व धारा 50 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।