कबाड़ से भरा ट्रक मिला पर कबाड़ी नहीं

Share this article


बिलासपुर। कोतवाली पुलिस ने पुराने बस स्टैंड के पास लोहे के कबाड़ से भरे ट्रक को जब्त किया है। जब्त कबाड़ की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं, पुलिस की टीम को मौके पर कबाड़ी और उसके कर्मचारी नहीं मिले हैं।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड होटल सूर्या के पास कुछ लोग ट्रक में लोहे का कबाड़ लोड कर रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही ट्रक का ड्राइवर और कबाड़ लोड कर रहे लोग भाग निकले। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद कबाड़ से भरा ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस ने चोरी के कबाड़ होने की आशंका पर कार्रवाई की है।