Share this article
बिलासपुर: तिफरा में रहने वाले उमेश राय ड्राइवर हैं। मंगलवर की रात वे अपने ट्रेलर में कोयला लोड कर दाधापारा रेलवे साइडिंग की ओर जा रहे थे। परसदा आवासपाार के पास गांव के शुभम यादव, महेंद्र यादव और उसके साथियों ने हाथ मारकर ट्रेलर रोकने के लिए। वाहन के रुकते ही युवकों ने पास आकर ड्राइवर से रुपये मांगे। मना करने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी देकर ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बाद युवक भाग निकले। उन्होंने घटना की जानकारी अपने मालिक को दी। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है।
