Share this article
बिलासपुर। तोरवा थानेदार अंजना केरकेट्टा के द्वारा लापरवाही बरतने पर एसपी रजनेश सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा कि तोरवा बस्ती में दो दिन पहले उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ करने वालों ने अपने चेहरे को ढक रखा था। बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। बस्ती के लोगों ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की। लेकिन, पुलिस ने इसे अनदेखी किया। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने एसपी रजनेश सिंह से की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तोरवा टीआइ अंजना केरकेट्टा द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है।
