Share this article
शराब पीकर चला रहे थे बाइक, आरक्षक ने रोका तो करने लगे विवाद
तीन युवकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर।
कोतवाली क्षेत्र के रिवर व्यू में शराब के नशे में एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। आरक्षक ने उन्हें रोककर जांच की बात कही तो गुस्से में बोले कि तू हमें रोकने वाला कौन होता है और इसकी बाद उनसे झूमाझटकी करने लगे। आरक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने युवकों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की है।
कोतवाली सीएसपी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की टीम रिवर व्यू पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान आरक्षक नरेश निराला ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोककर जांच की बात कहते हुए दस्तावेज दिखाने कहा। इस पर बाइक सवार शैलेष दिवाकर, संतराम सूर्यवंशी निवासी लालखदान और मोपका निवासी राजन किशोर खांडे ने आरक्षक से बदसलूकी शुरू कर दी। आरक्षक ने उनकी हरकतों का अपने मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसे देख युवकों ने आरक्षक से झूमाझटकी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद जवानों ने युवकों को किसी तरह काबू में किया। आरक्षक ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इसके बाद तीनों युवकों को थाने लाया गया। युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 186, 353, 332, 34 के तहत कार्रवाई की है।
