तड़ीपार किए गए तीन आदतन अपराधी

Share this article

रायपुर:

जिला प्रशासन ने अपराध पर नकेल कसते हुए जिले के तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह की अनुशंसा पर यह सख्त कदम उठाया। जिला बदर किए गए अपराधियों में मोहम्मद शहजाद, चंदन भारती और आशु छत्री शामिल हैं।

आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के प्रयास
कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(ख) के तहत यह आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि इन अपराधियों को रायपुर और समीपवर्ती जिलों दुर्ग, धमतरी, बलौदा बाजार और महासमुंद से 24 घंटे के भीतर तीन महीने की अवधि के लिए बाहर जाना होगा। आदेश का उल्लंघन करने पर इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

  1. मोहम्मद शहजाद उर्फ चिंगरी (थाना गंज): इस बदमाश के खिलाफ वर्ष 2015 से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, चाकूबाजी, चोरी और गुंडागर्दी शामिल हैं। इसे अक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह में ही जिला बदर किया गया।
  2. आशु छत्री (थाना कबीर नगर): वर्ष 2015 से लेकर अब तक इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, चाकूबाजी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 20 मामले दर्ज हैं।
  3. चंदन भारती (थाना उरला): वर्ष 2014 से इस पर मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी और अवैध शराब बिक्री के कुल 18 मामले दर्ज हैं।

अन्य अपराधियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी
पुलिस ने कई अन्य आदतन अपराधियों की सूची कलेक्टर ऑफिस में भेजी है, जिन पर भी जल्द ही जिला बदर की कार्रवाई हो सकती है।

सख्ती से लागू किए जा रहे आदेश
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि इन अपराधियों को संबंधित जिलों की सीमाओं में प्रवेश करने से पहले वैधानिक अनुमति लेनी होगी। आदेश का पालन न करने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।