Share this article
बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पुलिस से दुष्कर्म की शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि रात को वह घर पर थी। रात करीब तीन बजे अनजान युवक उसके घर में घुस आया। युवक ने उससे मारपीट की। इसके बाद उसने युवती को धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया, साथ ही उसके हाथ से सोने की अंगूठी छीन ली। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, लूट और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग सीसीटीवी का फुटेज लिया। इसमें मिले संदेहियों पर नजर रखी गई। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि संदेही चंदवाभाठा लिंक रोड मे रहने वाला बीर सिंह उर्फ पंकज (36) अमेरी में रह रहा है। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपने दोस्तों विद्याभूषण बरेठ (29) निवासी इमलीपारा और अन्नू उर्फ अब्दुल हनीफ (34) निवासी मंझवापारा के साथ घटना को अंजाम देना बताया।
