मुदरिया स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य: कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को असुविधा

Share this article

बिलासपुर: बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत मुदरिया स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते 12 से 21 जून तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे प्रशासन अधोसंरचना से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है। अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के कार्य का उद्देश्य ट्रेनों की गति बढ़ाना और समयबद्धता में सुधार लाना है। हालांकि, इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित होगा।

रद्द की गई ट्रेनें:

  • 13 से 20 जून: चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल (08269) और चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (08270)।
  • 12 से 19 जून: कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (06617)।
  • 13 जून से 20 जून: चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल (06618)।
  • 13, 15, 18 व 20 जून: चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल (05755) और अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (05756)।
  • 12 से 19 जून: बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (18247) और रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18248)।
  • 13 से 20 जून: बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (18234)।
  • 12 से 19 जून: इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233)।
  • 12 से 19 जून: बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236)।
  • 13 से 20 जून: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235)।
  • 12 से 20 जून: जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस (11265)।
  • 13 से 21 जून: अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266)।
  • 12 से 20 जून: नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस (11201)।
  • 13 से 21 जून: शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस (11202)।
  • 12, 14, 17 व 19 जून: रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (11751)।
  • 13, 15, 18 व 20 जून: चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस (11752)।
  • 13 व 17 जून: लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस (12535)।
  • 14 व 18 जून: रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस (12536)।
  • 12 व 19 जून: सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (20828)।
  • 13 व 20 जून: जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस (20827)।
  • 16 जून: दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213)।
  • 17 जून: अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214)।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  • 12 से 20 जून: बरौनी से रवाना होने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231) कटनी-जबलपुर-नैनपुर होकर चलेगी।
  • 13 से 21 जून: गोंदिया से रवाना होने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232) भी इसी मार्ग से होकर गंतव्य तक पहुंचेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस जानकारी के अनुसार बनाएं और रेलवे प्रशासन के साथ सहयोग करें। इस महत्वपूर्ण कार्य के पूरा होने के बाद ट्रेनों की गति और समयबद्धता में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होंगे।