Share this article
बिलासपुर।
शहर के कुदुदंड स्थित मुख्य पानी टंकी को अमृत मिशन योजना के पाइपलाइन से जोड़ने का काम 22 मार्च से शुरू किया जाएगा। इस काम को पूरा करने में तीन दिन का समय लगेगा। ऐसे में मुख्य टंकी से पानी की सप्लाई शहर के आधे क्षेत्र में होता हैं, लेकिन पाइपलाइन से जोड़ने के चलते यहां तीन दिनों तक पानी सप्लाई बाधित रहेगा। वहीं इन बातों को ध्यान में रखते हुए निगम प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि तीन दिनों के लिए प्रभावित व्यक्ति खुद ही पानी की व्यवस्था कर ले। इससे साफ है कि इसकी वजह से त्योहार के बीच तीन दिनों तक तीस हजार से ज्यादा घरों में पानी की व्यवस्था करने के लिए शहरवासियों को काफी जद्दोजहद करना पड़ेगा।
इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी पानी सप्लाई
जोन क्रमांक तीन अन्तर्गत कुदुदंड, तिलक नगर चाटापारा, राजेन्द्र नगर, सिंधी कालोनी, नेहरू नगर, ओम नगर जरहाभाठा, वेयर हाउस रोड, इंदु चौक से मगरपारा रोड के साथ जोन क्रमांक चार के अंतर्गत कुम्हारपारा, मगरपारा आंशिक क्षेत्र, मरीमाई रोड आंशिक क्षेत्र और जोन क्रमांक पांच के अंतर्गत डबरीपारा, गोडपारा, जुनी लाइन, खपरगंज, जुना बिलासपुर व करबला के आंशिक क्षेत्रों में जल प्रदाय बाधित रहेगा।
