बीमार महिला की देखरेख के लिए आई महिला ले गई जेवर और कपड़े

Share this article

बिलासपुर। चकरभाठा के आशीर्वाद वैली में रहने वाले इंजीनियर ने अपनी बीमार मां की देखरेख के लिए मेड सर्विस से महिला को काम पर बुलाया था। महिला ने बीमार की देखभाल के बीच जेवर और कपड़े पार कर दिए। बोदरी के आशीर्वाद वैली में रहने वाले नरपाल सिंह पंकज सहायक इंजीनियर हैं। उनकी मां की तबीयत खराब थी। बीमार मां की देखभाल के लिए उन्होंने एक संस्था से मेड बुलाया था। इस पर रेशमा प्रभाकर नाम की महिला उनकी बीमार मां की देखभाल के लिए आई थी। महिला ने नौ मार्च से 22 मार्च तक बीमार की देखभाल की। इस बीच उसने कपड़े और जेवर पार कर दिए। इंजीनियर ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है।