बड़ी घटना को अंजाम देने मंगवाई पिस्टल, उससे पहले ही चला गया जेल

Share this article


मारपीट में गया जेल, दोस्तों को रखवाई पिस्टल व कारतूस, वो भी पकड़े गए
बिलासपुर।
सिविल लाइन क्षेत्र के एक बदमाश युवक ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मध्यप्रदेश से पिस्टल व कारतूस मंगवाए थे। लेकिन, इस बीच वह मारपीट के मामले में जेल चला गया। पर इससे पहले उसने पिस्टल और जिन्दा कारतूस को अपने दो दोस्तों के पास रखा दिया। पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने उसके दोस्तों को 3 पिस्टल और 6नग कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि एसीसीयू और सिविल लाइन की टीम ने जतिया तालाब के पास घेराबंदी कर जरहाभाठा में रहने वाले हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू (22) और सागर कुर्रे (22) को पकड़ लिया। तलाशी में हिमांशु के पास एक पिस्टल मिला। इसे जब्त कर युवकों को थाने लाया गया। यहां पूछताछ में युवकों ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला स्वराज कुर्रे मध्यप्रदेश के भोपाल से पिस्टल मंगाता है। उसने पहले भी पिस्टल मंगाया था। कुछ दिन पहले वह मारपीट के मामले जेल चला गया है। इससे पहले ही उसने दो पिस्टल हिमांशु व चार कारतूस को और एक पिस्टल, दो कारतूस सागर कुर्रे को दिया था। पुलिस ने उनसे पिस्टल और कारतूस जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की।

हथियार दिखाकर कर रहे थे दबंगई-
पकड़े गए आरोपियों के पास जेल जाने से पहले बदमाश युवक ने हथियार रखा दिया था। लेकिन, ये दोनों युवक इन हथियारों को लेकर क्षेत्र में घूम रहे थे और आसपास के लोगों को धमकाते हुए दबंगई कर रहे थे। जिसकी भनक पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।