बकरे को चुराने उसका गला-मुंह दबाया, सांस रुकने से हो गई मौत

Share this article


ग्रामीण ने चोर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए, आरोपी फरार
बिलासपुर।

बेलगहना क्षेत्र के ग्राम बड़े बरर में चोर ने बकरा चोरी करने की कोशिश की, इस दौरान बकरा आवाज ना करे इसलिए चोर ने बकरे का मुंह और गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान किसान ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह जंगल की ओर भाग गया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। बेलगहना क्षेत्र के ग्राम बड़े बरर में रहने वाले नासीर खान किसान हैं। शुक्रवार को अपने बकरियों को लेकर अरपा नदी के किनारे पोड़ी घाट जंगल में गए थे। उनकी बकरियां नदी किनारे चर रही थी। इसी दौरान एक बकरे की आवाज सुनकर वे नदी के किनारे गए। इस दौरान पोड़िया धनुहार निवासी सल्का नवागांव उनके बकरे के गले-मुंह को दबाकर लेकर जाने की कोशिश कर रहा था। किसान ने आवाज लगाई तो वह बकरे को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। किसान ने कुछ दूर जंगल में उसे दौड़ाया। चोर के नहीं मिलने पर वे अपने बकरे के पास आए। जहां उनके बकरे की मौत हो चुकी थी। किसान ने घटना की शिकायत बेलगहना चौकी में की है।