फाइनेंसकर्मी ने किश्त की राशि वसूल कर थमा दी फर्जी रसीद

Share this article

बिलासपुर: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने दो लोगों से किश्त की राशि एक लाख 49 हजार रुपये ले लिए। उसने ग्राहकों को फर्जी रसीद थमा दी। कंपनी के खाते में रुपये जमा नहीं होने पर पूरा मामला सामने आया। कंपनी के मैनेजर ने इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

सिरगिट्टी के महिमा नगर कालोनी में रहने वाले डी नाग राजन नायडू निजी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर के खमतराई शिवानंद नगर में रहने वाला संजय साहू कंपनी में किश्त वसूली का काम करता था। उसने अगस्त 2023 में कंपनी के ग्राहक जितेंद्र लश्कर से 89 हजार 600 रुपये वसूल किए। रुपये मिलने के बाद उसने ग्राहक को फर्जी रसीद की कापी वाट्सएप पर भेज दिया। इसी तरह उसने ग्राहक दिलीप कुमार से 60 हजार रुपये आनलाइन लिए। अपने खाते में रुपये लेकर उसने दिलीप को फर्जी रसीद भेज दिया। इन रुपयों को संजय ने कंपनी के खाते में जमा नहीं किए। कंपनी के खाते में किश्त की राशि नहीं आने पर ग्राहकों से जानकारी ली गई। इसमें संजय की करतूत का पर्दाफाश हो गया। कंपनी के मैनेजर ने इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।