सट्टे व कार खरीदने में उड़ा दी चोरी की रकम, आखिरकार रायपुर से पकड़ा गया ड्राइवर

Share this article


बिलासपुर।
तखतपुर स्थित राइस मिल से व्यवसायी की कार और 11 लाख रुपये लेकर फरार होने वाले ड्राइवर को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी के पैसे से खरीदी हुई कार, एप्पल मोबाइल, बाइक और तीन लाख रुपये जब्त किये हैं। उसने शेष रकम को सट्टा खेलकर गंवा दिया है। ज्ञात हो कि नर्मदा नगर में रहने वाले कैलाशचंद्र अग्रवाल व्यवसायी हैं। तखतपुर क्षेत्र के खम्हरिया बाइपास के पास उनकी राइस मिल है। व्यवसायी छह मार्च को बैग में 11 लाख रुपये लेकर राइस मिल आए। इस दौरान रुपयों से भरा बैग कार में ही छूट गया। इधर कार का ड्राइवर वेदप्रकाश सिंह राजपूत निवासी तालापारा रुपये से भरा बैग और कार लेकर फरार हो गया। थोड़ी ही देर में व्यवसायी ने ड्राइवर को काल किया तो उसका मोबाइल बंद था। उन्होंने इसकी जानकारी तखतपुर पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने कार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटे बाद पता चला कि कार कोटा रोड में लावारिस खड़ी है। इस पर पुलिस ने कार जब्त कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को पता चला कि ड्राइवर वेदप्रकाश सिंह राजपूत रायपुर के एक होटल में रुका हुआ है। पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।