Share this article
बिलासपुर:
बिल्हा क्षेत्र स्थित एक स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने छात्राओं से छेड़खानी की। उसने एक छात्रा के घर पर जाकर उससे गंदी बातें की। छात्राओं ने पहले इसकी जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक को दी। इसमें कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा परिजन के साथ थाने पहुंची। उसने पूरे मामले की शिकायत बिल्हा थाने में की है। साथ ही डीईओ ने दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
बिल्हा क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा मिडिल स्कूल में पढ़ती है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक कमलेश साहू छात्राओं के साथ गलत बातें करते हैं। इसके अलावा शिक्षक उन्हें गलत तरीके से छूते हैं। एक छात्रा के घर पर जाकर भी शिक्षक ने गलत हरकत करने की कोशिश की। शिक्षक की हरकतों की जानकारी छात्रा ने परिजन को दी। शनिवार को छात्रा स्वजन के साथ बिल्हा थाने पहुंची। उसने शिक्षक की हरकतों की शिकायत पुलिस से की है। मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षक कमलेश साहू के खिलाफ धारा 354, 452 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके पहले जिला शिक्षाधिकारी टीआर साहू ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
