Share this article

बिलासपुर।
निगम को पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास भोजनालय की आड़ में चखना दुकान संचालित होने की जानकारी मिली। ऐसे में निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, इसके बाद चखना सेंटर को सील करने के साथ ही सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई है। यह अवैध चखना दुकान आदतन बदमाश युवक चला रहा था।
पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास राजेश पासी उर्फ गोलू पिता शंकर पासी ने भोजनालय की आड़ में चखना सेंटर का संचालन करने लगा। वह बीते कई सप्ताह से चखना सेंटर का संचालन करते आ रहा था। इसकी शिकायत नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम और पुलिस तक पहुंचीं। जानकारी लगने के बाद सोमवार की शाम टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच गई और सामान जब्त करते हुए चखना सेंटर को सील करने की कार्रवाई की।
