उपचार के एवज में पैसे मांगने वाली स्टाफ नर्स निलंबित

Share this article

दो कर्मियों की सेवा की गई समाप्त, बिल्हा के मातृ-शिशु अस्पताल का मामला

बिलासपुर। बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शिकायत मिली थी कि वहां संचालित 50 बिस्तर के मातृ-शिशु अस्पताल में उपचार करने वाली प्रसूता और उनके परिजनों से पैसे की मांग किए जाते हैं। इस संबंध में शिकायत के साथ एक वीडियो भी प्राप्त हुआ। इसमें एमसीएच में कार्यरत स्टाफ नर्स संध्या तिग्गा के द्वारा बच्ची के जन्म होने पर उसके परिजन से पैसे लेती हुई नजर आ रही है। जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है। ऐसे में स्टाफ नर्स संध्या तिग्गा को तत्काल प्रभाव से निलंबित की गई है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय जिला अस्पताल बिलासपुर किया गया है। इसके साथ ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी बिल्हा द्वारा जीवनदीप समिति में कार्यरत उदल पटारे और सीता बाई पर भी पैसा लेने पर कार्यवाही करते हुए दोनों को सेवा से पृथक किया गया है।