Share this article
एसएसपी डॉ संतोष कुमार सिंह की सरप्राइज विजिट में सुरक्षा और व्यवस्था पर रहा कड़ा फोकस
गणेश पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था देखी, समितियों को दिए जरूरी निर्देश
रायपुर:
गणेशोत्सव के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. संतोष कुमार सिंह देर रात शहर के गणेश पंडालों का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न पंडालों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आयोजक समितियों के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान एसएसपी ने विशेष रूप से वालंटियर्स की तैनाती को लेकर चर्चा की और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुरानी बस्ती क्षेत्र के लाखे नगर में पूजा पंडाल के पास हो रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसपी ने ट्रैफिक डायवर्जन का निर्देश दिया। देर रात तक कुछ स्थानों से तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायतों पर भी उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।

वालंटियर तैनाती पर जोर
एसएसपी संतोष सिंह ने समितियों के सदस्यों से कहा कि पंडालों के आसपास वालंटियर्स की तैनाती की जाए ताकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा में कोई चूक न हो। उन्होंने पंडालों के अंदर और बाहर पर्याप्त रोशनी और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
लाखे नगर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार
पुरानी बस्ती स्थित लाखे नगर के गणेश पंडाल के पास देर रात भीड़ अधिक होने के कारण ट्रैफिक की समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। एसएसपी ने मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तुरंत ट्रैफिक डायवर्जन का आदेश दिया, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके।
डीजे पर कार्रवाई के निर्देश
एसएसपी को देर रात तेज आवाज में डीजे बजने की कई शिकायतें प्राप्त हुईं, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि आगे से इस तरह की शिकायतें न हों और डीजे की आवाज मानक स्तर पर रखी जाए।
इस दौरे में उनके साथ सीएसपी आजाद चौक अमन झा और सीएसपी सिविल लाइंस अजय कुमार भी मौजूद थे, जो सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे।
एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश:
- वालंटियर्स की तैनाती: भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए समितियों से वालंटियर्स लगाने की अपील
- ट्रैफिक डायवर्जन: लाखे नगर में भीड़ को संभालने के लिए ट्रैफिक का रूट बदलने के निर्देश
- डीजे पर कार्रवाई: देर रात तेज आवाज में बज रहे डीजे पर तुरंत कार्रवाई
