Share this article
राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एसएसपी रायपुर संतोष सिंह को मिली उपाधि
संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों पर शोध कार्य को मिला सम्मान
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में विशेष सम्मान
रायपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ कॉडर के वरिष्ठ आईपीएस अफसर और एसएसपी रायपुर, संतोष कुमार सिंह ने शैक्षणिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के द्वितीय दीक्षांत समारोह में, राज्यपाल छत्तीसगढ़ महामहिम रामेन डेका की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। यह उपाधि उन्हें संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों पर किए गए शोध कार्य के लिए मिली है।
शोध का विषय “United Nations Peacebuilding Commission: Assessing its Role and Functions:

संतोष कुमार सिंह ने अपना शोध कार्य निर्देशक डॉ. सुनीता मिश्रा और सहायक-निर्देशक डॉ. प्रमोद यादव के निर्देशन में पूरा किया। उनके शोध का विषय “United Nations Peacebuilding Commission: Assessing its Role and Functions” था, जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति-निर्माण प्रयासों की भूमिका और कार्यों की समालोचना की।
उन्होंने अपने शोध में पाया कि शीत युद्ध के बाद से हिंसाग्रस्त राष्ट्रों में चिरस्थाई शांति स्थापित करने के लिए शांति-निर्माण (पीस बिल्डिंग) कार्यों पर जोर देना आवश्यक है। उनके शोध निष्कर्षों से यह स्पष्ट होता है कि संयुक्त राष्ट्र के यूएन पीसबिल्डिंग कमीशन के पर्यवेक्षण में किए जा रहे मिशनों ने शांति प्रयासों को सुदृढ़ किया है।
दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति


इस अवसर पर बीआईटी दुर्ग के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रख्यात शिक्षाविद अतुल कोठरी, कुलपति अरुणा पल्टा, विधायक ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन, रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप, प्राध्यापकगण, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

एसएसपी संतोष सिंह की इस उपलब्धि से राज्य और देश के शांति प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद की जा रही है। उनके शोध कार्य से नीति-निर्माताओं और शांति-निर्माण में लगे संगठनों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे।
