एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

Share this article

संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों पर शोध कार्य के लिए सम्मानित

रायपुर:

छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह ने एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने उन्हें “संयुक्त राष्ट्र के शांति-निर्माण प्रयासों की भूमिका व कार्यों की समालोचना” पर किए गए शोध कार्य के लिए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है।


संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों पर शोध

संतोष सिंह का शोध “United Nations Peacebuilding Commission: Assessing its Role and Functions” पर केंद्रित था, जिसमें उन्होंने शांति-रक्षा से आगे बढ़कर शांति-निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। यह शोध शांति प्रयासों की गहन समीक्षा करता है।


समारोह में विशेष सम्मान

शोध प्रस्तुतिकरण के दौरान विश्वविद्यालय के टैगोर हॉल में कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह शोध-प्रबंध शांति प्रयासों की समझ बढ़ाने में सहायक होगा और नीति-निर्माताओं के लिए विशेष उपयोगी सिद्ध होगा।


शैक्षणिक पृष्ठभूमि: बीएचयू से एमए और जेएनयू से एमफिल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बीएचयू से एमए और जेएनयू से एमफिल किया है। उनके शोध-पत्र कई प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। उनका यह योगदान न केवल अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों को समझने में मदद करेगा, बल्कि घरेलू हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में स्थाई शांति लाने के लिए भी कारगर साबित होगा।