Share this article
बिलासपुर:
दीपावली और छठ पूजा के मौके पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से सांतरागाछी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को एलटीटी से सांतरागाछी के लिए चलेगी, जबकि वापसी में 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को सांतरागाछी से एलटीटी के लिए रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 01107, 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को रात 8:15 बजे एलटीटी से रवाना होगी। यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बड़नेरा, नागपुर, और गोंदिया होते हुए 14:15 बजे दुर्ग, 14:55 बजे रायपुर, और 16:45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। सांतरागाछी पहुंचने का समय सुबह 5:00 बजे तय किया गया है।
वापसी में ट्रेन नंबर 01108, 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को सांतरागाछी से 15:50 बजे छूटेगी और बिलासपुर स्टेशन पर रात 3:15 बजे पहुंचेगी। एलटीटी पहुंचने का समय रात 11:45 बजे निर्धारित किया गया है।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में 15 एसी-थ्री, 3 एसी-टू, 1 एसी-फर्स्ट क्लास कोच और एक पेंट्रीकार भी शामिल किया गया है, ताकि यात्रा के दौरान खानपान की कोई समस्या न हो।
