Share this article
दुर्ग:
आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को दुर्ग सबडिवीजन के सभी थाना/चौकी प्रभारियों, मददगार और रीडरों की पुलिस कंट्रोल रूम, सेक्टर-6 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रत्येक थाने के निगरानी और गुंडा-बदमाशों की हिस्ट्रीशीट को अद्यतन करने का विस्तृत समीक्षा किया गया।

🔹 बैठक में निर्देश दिए गए कि निगरानी रजिस्टर में आधार कार्ड, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर सहित ऑनलाइन ICJS से आपराधिक रिकॉर्ड अपडेट किया जाए।
🔹 सजायाबोध, चाल-चलन और गुजर बसर की जानकारी दर्ज कर रजिस्टर अपडेट करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
🔹 प्रत्येक थाने के आरक्षक, प्रधान आरक्षक और विवेचक को नामजद जिम्मेदारी देकर बदमाशों की सतत जांच और निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया।
🔹 हिस्ट्रीशीट में प्रत्येक तीन महीने में राजपत्रित अधिकारी का टिप दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में दुर्ग अनुभाग के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं DCRB के कर्मचारी उपस्थित रहे।
