Share this article
बिलासपुर:
बिलासपुर के शनिचरी रपटा पर एक महिला ने ससुराल वालों के चोरी के आरोप से दुखी होकर नदी में छलांग लगा दी। तीन दिनों की खोजबीन के बाद मंगलवार सुबह उसका शव दोमुहानी डेम के पास मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है और आगे की जांच के लिए मामले की डायरी कोतवाली थाने भेजी जाएगी।
घटना का विवरण
टिकरापारा निवासी सोनी मानिकपुरी ने बताया कि उसकी छोटी बहन साहिला मानिकपुरी चकरभाठा में अपने पति सुनील वाधवानी के साथ रहती थी। कुछ दिनों पहले साहिला पर ससुराल वालों ने चोरी का आरोप लगाया, जिससे वह बहुत आहत हो गई थी। इस विवाद के बाद साहिला अपने मायके टिकरापारा लौट आई और दो दिनों से वहीं रह रही थी।
रविवार की शाम को साहिला का पति सुनील वाधवानी फिर उससे मिलने आया, लेकिन दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद साहिला घर से निकलकर शनिचरी रपटा पहुंची, जहाँ उसने नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने यह घटना देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
महिला का शव बरामद
पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और महिला की खोजबीन शुरू की। घटना की जानकारी एसडीआरएफ टीम को भी दी गई, जिन्होंने नदी में तलाश शुरू की। दो दिनों की खोज के बाद मंगलवार सुबह महिला का शव दोमुहानी डेम के पास मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जांच जारी
इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। महिला के मायके और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने जांच के लिए मामले की डायरी कोतवाली थाने भेज दी है।
