सड़क हादसा: देवर और मासूम बेटे की भी चली गई जान

Share this article

बिलासपुर: एक दिन पहले सड़क हादसे में जिस महिला की मौत हुई थी, मंगलवार को उसके घायल देवर और 4 साल के बच्चे की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। जबकि, दूसरे बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में शिवनाथ नदी स्थित पुल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। पचपेड़ी क्षेत्र के बसंतपुर में रहने वाले पंकज पटेल (19) किसान थे। सोमवार को वे अपनी भाभी मल्लिका पटेल (35) और भतीजे युवराज और विवान (4) को लेकर रिश्तेदार के घर मानिकपुर जा रहे थे। बाइक सवार पंकज जोंधरा में शिवनाथ नदी पुल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सरखोर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक (सीजी 11 एए 7231) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई। वहीं, उनका बेटे युवराज, विवान और देवर पंकज दूर जाकर गिरे। ट्रेलर के पहियों के नीचे आई महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में युवराज, विवान और पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, उपचार के दौरान पंकज और विवान की मौत हो गई है