टिफिन पहुंचाने आई युवती से दुष्कर्म

Share this article

बिलासपुर: सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। इस बीच वह फरार हो गया। पुलिस की टीम ने गुरुवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी पहचान लोरमी क्षेत्र के सरिसताल में रहने वाले भूपेंद्र पटेल (27) से थी। युवती फरवरी 2021 में युवक के इमलीपारा स्थित रूम में टिफिन पहुंचाने के लिए गई थी। इस दौरान भूपेंद्र अपने रूम में अकेला था। इसका फायदा उठाते हुए उसने युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह शादी की बात कहते हुए युवती का शारीरिक शोषण करने लगा। युवती ने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया है।