Share this article
रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निजात अभियान नें तोड़ी अपराधियों और नशा कारोबारियों की कमर
रायपुर: रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘निजात’ अभियान के प्रभावशाली परिणाम सामने आ रहे हैं। इस अभियान के तहत अपराधों में उल्लेखनीय कमी देखी गई है, जो विजिबल पुलिसिंग और अपराधियों पर सख्ती के कारण संभव हुआ है।
अपराधों में कमी:
पिछले पांच महीनों (फरवरी से जून 2024) में, पिछले सालों की तुलना में आईपीसी के अपराधों में 8% की कमी आई है। मारपीट के मामलों में 4%, हत्या और हत्या के प्रयास में 15%, चाकूबाजी में 40%, बलात्कार में 10%, छेड़छाड़ में 23% और चोरी में 4% की कमी दर्ज की गई है।
अभियान की प्रमुख कार्रवाईयां:

डीजीपी अशोक जुनेजा के निर्देशन में आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के मार्गदर्शन में, अवैध नशे के विरुद्ध अभियान ‘निजात’ चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कुल 3,682 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई, जिसमें से 451 व्यक्ति गैर-जमानतीय प्रकरणों में जेल भेजे गए हैं।
नशे के विरुद्ध जनजागरुकता:
जनजागरुकता के तहत कुल 512 कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक जगहों पर आयोजित किए गए हैं। नशे के आदी सैकड़ों लोगों की लिस्टिंग कर उनकी विभिन्न संस्थाओं की मदद से थानों में काउंसलिंग की जा रही है।
विशेष कार्रवाईयां:

- शराब और ड्रग्स की जब्ती: अभियान के दौरान 6,465 लीटर शराब, 1,208 किलो गांजा और अन्य ड्रग्स व नशीली वस्तुएं जब्त की गई हैं।
- कोटपा और एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही: तंबाकू-विरोधी कोटपा एक्ट के तहत 1,364 व्यक्तियों पर और ड्रंकन ड्राइविंग के मामलों में 1,134 व्यक्तियों पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
- जुर्माना और कार्यवाही: प्रत्येक ड्रंकन ड्राइविंग मामले में अदालत ने दस-दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान:

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, “कुल दर्ज अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, जो मुख्यतः एनडीपीएस और आबकारी में बढ़ी एफआईआर की वजह से हैं।” रायपुर पुलिस का ‘निजात’ अभियान नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने और अपराधों में कमी लाने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। इस अभियान से अपराधियों में दहशत फैल रही है और समाज में सुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
रायपुर पुलिस की यह पहल न केवल अपराधों पर लगाम लगाने में सफल हो रही है, बल्कि नशे के खिलाफ जनजागरुकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
