पुण्य श्लोका लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर त्रिशताब्दी समारोह आयोजित

Share this article

नवागांव (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही):
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवागांव में दिनांक 7 जनवरी 2025 को पुण्य श्लोका लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर के त्रिशताब्दी समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छावरिया उपस्थित रहे। साथ ही, बजरंग दल के जिला संयोजक सागर पटेल और कार्यक्रम के जिला अध्यक्ष जनार्दन श्रीवास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन और विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। विद्यालय की छात्रा कुमारी नंदिनी वासुदेव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक जनार्दन श्रीवास ने त्रिशताब्दी समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अब तक हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी।

मुख्य वक्ता और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक मथुरा सोनी ने लोकमाता अहिल्यादेवी के व्यक्तित्व, कृतित्व, और उनके द्वारा लोकहित में किए गए सामाजिक, सांस्कृतिक, और धार्मिक कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अहिल्यादेवी होल्कर ने विपरीत परिस्थितियों में भी जनकल्याण के लिए अद्वितीय कार्य किए, जिनके लिए आज उन्हें “मातोश्री” की उपाधि से विभूषित किया गया है।

मुख्य अतिथि हर्ष छावरिया ने अपने उद्बोधन में अहिल्यादेवी को प्रेम, सद्भावना, और जनहित के कार्यों की प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि चारों धाम और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर उनके द्वारा कराए गए कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा हैं।

विद्यालय की छात्राओं ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। कुमारी नंदिनी उदय ने अपने हाथों से अहिल्यादेवी का चित्र बनाकर मंच पर प्रस्तुत किया। इसके साथ ही चार छात्राओं—कुमारी इशा नेति, कुमारी अनीशा आयाम, कुमारी संतोषी रघुवंशी, और कुमारी प्रीति रघुवंशी—ने रंगोली के माध्यम से अहिल्यादेवी का चित्र बनाया, जिसे अतिथियों ने सराहा।

मुख्य अतिथि ने छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह पवार ने महापुरुषों के जीवन पर आधारित ऐसे प्रेरक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया और इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से कराने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक देवेंद्र पाराशर ने किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षकगण, और लगभग 250 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में प्राचार्य ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किए।