Share this article
कार सवार तीन युवकों ने दिया घटना को अंजाम
शहर के मुख्य बाजार में हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर।
सदर बाजार में प्रापर्टी डीलर युवती को रोककर कार सवारों ने मारपीट की है। युवती ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोनी के देवनगर में रहने वाली प्रयांजलि तिवारी प्रापर्टी डीलिंग का काम करती हैं। गुरुवार की रात वे गोलबाजार खरीदी के लिए आई थी। यहां पर खरीदारी के बाद वे अपनी स्कूटी से घर जा रही थीं। सदर बाजार में युवकों ने उनकी स्कूटी के सामने अपनी कार अड़ा दी। युवती को रोककर कार सवार युवकों ने गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर युवकों ने युवती से मारपीट की। आसपास के लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी तो कार सवार युवक वहां से भाग निकले। युवती ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
