बिलासपुर: तंत्रा बार में बाउंसरों द्वारा की गई मारपीट, प्रापर्टी डीलर ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Share this article

बिलासपुर:

बिलासपुर के चांटीडीह रामायण चौक निवासी आदित्य तिवारी ने तंत्रा बार में बाउंसरों द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आदित्य तिवारी ने बताया कि वह 10 जुलाई 2024 को अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में मयंक यादव और असीम केसकर के साथ 36 माल के तंत्रा बार में गए थे। 11 जुलाई की रात करीब 1 बजे, तंत्रा बार के बाउंसर राजू उर्फ निसार अहमद और मनीष सोनी समेत अन्य बाउंसरों ने टेबल हटाने और बार से बाहर जाने के लिए मजबूर करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।

मारपीट की घटना

आदित्य तिवारी ने अपनी शिकायत में बताया कि बाउंसरों ने उन्हें गालियां दीं और बीयर की बोतल से हमला किया, जिससे उनके बाएं आंख के ऊपर और नीचे चोटें आईं और खून बहने लगा। इस घटना के गवाह असीम केसकर, मयंक यादव और किशन सोनी हैं, जिन्होंने इस घटना को देखा और सुना।

पुलिस की मौजूदगी में मारपीट

इस घटना के दौरान एक कांग्रेसी नेता भी हाथापाई करते हुए देखा गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी मारपीट जारी रही। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाउंसरों और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बार में अवैध शराब सेवा

रिपोर्ट के अनुसार, देर रात तक बार में शराब परोसी जा रही थी, जो कि नियमों के खिलाफ है। आदित्य तिवारी ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।