शांति और श्रद्धा के संग गणेशोत्सव : दुर्ग पुलिस की तैयारी पुख्ता

Share this article

250 समितियों ने किया नियमों का पालन, गणेशोत्सव पर पुलिस का फोकस सुरक्षा

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर लगातार बैठकें, शपथपत्र भी भरवाए गए

दुर्ग:
जिले में आगामी 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश उत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा एवं व्यवस्थागत तैयारियां पूरी कर ली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर सभी समितियों को नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है।

पिछले एक माह से थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार बैठकों का आयोजन किया गया। इसमें समितियों को सुरक्षा, यातायात, ध्वनि, बिजली और विसर्जन से जुड़े निर्देशों की जानकारी दी गई। नतीजा यह रहा कि जिले की करीब ढाई सौ सार्वजनिक गणेशोत्सव समितियों ने सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पंडाल की व्यवस्था की है।

CCTV से लेकर सुरक्षा गार्ड तक व्यवस्था

  • सभी बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य किए गए हैं, खासकर प्रवेश-द्वार, मूर्ति स्थल, पार्किंग और झूला घरों के पास।
  • समिति सदस्यों को रात्रि में पंडाल पर ड्यूटी करने और वालंटियर की पहचान-पत्र सहित तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें बनाई जा रही हैं, वहीं सुरक्षा गार्ड (महिला व पुरुष) भी नियुक्त किए गए हैं।
  • सड़कों पर पंडाल नहीं बनेंगे, ताकि राहगीरों व श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

ध्वनि व बिजली व्यवस्था पर सख्ती

  • डीजे और व्हीकल माउंटेड साउंड सिस्टम पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। सिर्फ धार्मिक गीतों को तय सीमा तक बजाने की अनुमति है।
  • रात 10 बजे के बाद किसी भी हालत में लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे।
  • पंडालों की विद्युत व्यवस्था का फायर व इलेक्ट्रिसिटी ऑडिट अनिवार्य किया गया है। शार्ट सर्किट और आगजनी से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र, पानी और रेत की बाल्टियां रखना जरूरी किया गया है।

विसर्जन तय मार्ग से

  • गणेश विसर्जन के लिए दुर्ग व भिलाई में तय मार्ग और समय निर्धारित किया गया है।
  • पितृपक्ष प्रारंभ होने से पहले ही सभी समितियों को निर्धारित तिथि पर विसर्जन करना होगा।
  • प्रत्येक झांकी में न्यूनतम 8 वालंटियर रहेंगे।

समितियों से शपथपत्र भी

पुलिस प्रशासन ने सभी समितियों से शपथपत्र भरवाए हैं कि वे नियमों का पालन करेंगे और किसी भी तरह की अव्यवस्था या असुविधा आम जनता को नहीं होने देंगे।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा सभी तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका स्पष्ट कहना है कि –“गणेशोत्सव श्रद्धा और आस्था का पर्व है। यह शांति और सद्भाव के साथ मनाया जाए, यही हमारी प्राथमिकता है।”