समय पर पीड़ितों की मदद करने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

Share this article

बिलासपुर।

समय पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद करने वाले डायल 112 के जवानों का एसपी ने गुरुवार को सम्मान किया है। इस दौरान उन्होंने डायल 112 के कर्मचारियों की बैठक लेकर उनके कार्य की समीक्षा की। साथ ही रिस्पांस टाइम कम करने पर सुझाव दिए। गुरुवार को एसपी रजनेश सिंह ने डायल 112 के जवानों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कम समय में पीड़ितों के पास पहुंचकर मदद पहुंचाने, रिस्पांस टाइम को कम करना, संवेदनशील क्षेत्र के स्टापेज पाइंट पर मौजूद रहने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध पर नजर रखने और पीड़ितों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बेहतर काम करने वाले जवानों का सम्मान किया। इस बैठक में एएसपी नीरज चंद्राकर, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार, डीएसपी मंजूलता केरकेट्टा, आरआइ भूपेंद्र गुप्ता, डीपीसीआर प्रभारी क्षिप्रा उपाध्याय मौजूद रहे।


इनका हुआ सम्मान
बैठक के दौरान एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक संदीप कश्यप, चालक महेश साहू, आरक्षक लक्ष्मीकांत मिश्रा, चालक अरूण कश्यप, आरक्षक सोमेश्वर साहू चालक मुनेन्द्र, आरक्षक सूर्यकान्त राठौर चालक सरजू धनवार, आरक्षक धीरेन्द्र ध्रुव चालक रमेश साहू, आरक्षक प्रदेश पाली चालक रवि कश्यप, आरक्षक सत्यार्थ शर्मा, चालक महेश साहू, आरक्षक दरस यादव चालक शशांक दास, आरक्षक देवसहाय चालक पालेश्वर नायक, आरक्षक संजय रात्रे चालक रवि कुमार को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।