Share this article
एसएसपी का शिकंजा: खुद रात 1 बजे छापेमारी, करने पहुंचे, मैनेजर और मालिकों पर एफआईआर
रायपुर में कैफे-रेस्टॉरेंट की सघन जांच, अवैध शराब और समय सीमा उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
रायपुर:
शहर के व्हीआईपी रोड क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने देर रात खुद मौके पर पहुंचकर विभिन्न कैफे और रेस्टॉरेंट में छापेमारी की। रात्रि 1 बजे सादी ड्रेस में ग्राहक बनकर पहुंचे एसएसपी ने जब इन प्रतिष्ठानों में शराब परोसी जाते देखा तो तुरंत अपनी टीम से कार्रवाई करवाई।
अवैध शराब बिक्री और निर्धारित समय से अधिक संचालन पर शिकंजा

इस रेड के दौरान, रेस्टॉरेंट और कैफे में निर्धारित समय सीमा से अधिक देर तक संचालन और अवैध रूप से शराब परोसने के मामलों पर कार्रवाई की गई। आबकारी एक्ट, कोटपा एक्ट, और अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कई आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। साथ ही, संबंधित होटल और रेस्टॉरेंट मालिकों और मैनेजरों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
इन बड़े प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई
कार्यवाही के दौरान पिन्टू ढाबा, पाजी द पिण्ड, सरदार द किचन, द लिविंग रूम कैफे, एरिया 36 रेस्टॉरेंट, और द बर्न हाउस कैफे जैसे प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।
आरोपियों से जब्त सामग्रियां:

- 32 पौवा देशी शराब
- 8 लीटर अंग्रेजी शराब
- 13 लीटर बीयर
- 1 किलो तम्बाकू
- 3 हुक्का पाइप और हुक्का पॉट
गिरफ्तारी और कार्रवाइयां
- 5 आरोपियों को अवैध रूप से शराब परोसते हुए पकड़ा गया और आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
- कई आरोपी को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पाया गया।
- अन्य आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
लाइसेंस निरस्त के लिए आबकारी विभाग को भेजा पत्र
रायपुर पुलिस ने इन प्रतिष्ठानों के लाइसेंस रद्द करने के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखा है। इससे पहले भी कई प्रतिष्ठानों के खिलाफ ऐसे ही पत्र भेजे गए थे।
रायपुर पुलिस की ये चेकिंग अभियान शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगी, ताकि अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके।
