गायब हो गया शराबी शिक्षक, पुलिस कर रही तलाश

Share this article
बिलासपुर: 
पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम मचहा में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट स्कूल में बैठकर प्रधान पाठक के सामने शराब पी रहा था। प्रधान पाठक के मना करने पर भी वह नहीं माना। इधर गांव के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ टीआर साहू ने जांच के आदेश दिए। बीईओ अश्वनी भारद्वाज ने उसी दिन स्कूल पहुंचकर प्रधान पाठक तुलसी गणेश चौहान से घटना की जानकारी ली। इसके आधार पर पुलिस ने चार बिंदुओं में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी। जांच रिपोर्ट के आधार डीईओ ने सहायक शिक्षक संतोष केंवट को निलंबित कर दिया। साथ ही बीईओ को घटना की शिकायत पचपेड़ी थाने में करने आदेश दिया। डीईओ के आदेश पर बीईओ ने पचपेड़ी थाने में शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर थाने में जुर्म दर्ज होने की जानकारी मिलते ही सहायक शिक्षक अपने ठिकाने से फरार हो गया है।