Share this article
बिलासपुर:
सम्पति संबंधी अपराध में जेल गए बदमाशों की पुलिस कुंडली निकाल रही है, साथ ही ऐसे अपराधों के आरोपित जो जेल से रिहा हुए हैं उन पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने सुबह-सुबह ऐसे बदमाशों के घर दबिश दी और उनका हालचाल पूछते हुए उनके आवक की पूरी जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सख्त चेतावनी भी दी कि किसी भी तरह के आपराधिक गतिविधियों से वे लोग दूर रहें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले के अपराध को कम करने और सम्पति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी और डकैती पर नकेल कसने के लिए एसपी रजनेश सिंह ने नया अभियान शुरू कराया है। इसके अंतर्गत पुलिस ऐसे बदमाशों की कुंडली निकाल रही, जो सम्पत्ति संबंधी मामले में जेल गए रहे हो और अब जेल से बाहर आ गए हैं। पिछले 6 माह के भीतर जेल से बाहर आए बदमाशों के घर में मंगलवार की सुबह-सुबह पुलिस पहुंची। पुलिस ने उनके दिनचर्या के बारे में जानकारी ली, फोटो खींचा और उनके आजीविका के साधनों की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी दी कि किसी भी तरह के आपराधिक गतिविधियों में यदि उनकी संलिप्तता पाई गई, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
