Share this article
बिलासपुर: चकरभाठा सीएसपी और एसीसीयू के नोडल अफसर कृष्णा कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइन क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गांजा बिक्री होने जा रही। इस पर एसीसीयू की टीम ने भारतीय नगर मुक्तिधाम के पास पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से कार सवार गोलू खटिक (28), अभिषेक खटिक (28) दोनों निवासी खटिक मोहल्ला टिकरापारा, सुंदर तेवर (29) निवासी पचरीघाट जूना बिलासपुर और डेविड डिसूजा निवासी धौराभाठा कोटा को पकड़ लिया। ब्रेजा कार की तलाशी में तीन ब्रीफकेस और दो बोरियों में 45 किलो गांजा मिला। इसे जब्त कर युवकों को थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि युवकों ने तीन दिन पहले ओडिशा से गांजा लाकर छुपा रखा था। शनिवार की रात वे गांजा बेचने के लिए मुक्तिधाम के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सिविल लाइन पुलिस ने युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
