Share this article
पेट्रोल पंप संचालक का अपनी पत्नी से अवैध संबंध के संदेह पर कर्मचारी नें दिया घटना को अंजाम
पत्नी नें ही लिखाई रिपोर्ट, कोतवाली क्षेत्र का मामला
बिलासपुर, 30 जून 2024:
पेट्रोल पंप संचालक जीतू अग्रवाल का अपहरण कर लूटपाट करने वाले आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भोला यादव सहित दो अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है। पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
घटना का विवरण:
मामला तब शुरू हुआ जब प्रार्थिया दुर्गा यादव ने 28 जून 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति भोला यादव ने उसके और जीतू अग्रवाल के साथ मारपीट की और जीतू को जबरन कार में बिठाकर कहीं ले गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
जांच में पाया गया कि भोला यादव का अपनी पत्नी दुर्गा यादव और जीतू अग्रवाल के बीच संबंध होने का शक था। यह शक तब पुख्ता हुआ जब वे वृंदावन से लौट रहे थे और रास्ते में मारपीट हुई। जीतू अग्रवाल नें भोला यादव को कार से उतार दिया और बिलासपुर उसकी पत्नी वा बच्चों को लेकर लौट आए। किसी तरह भोला यादव बिलासपुर लौटा और लौटने पर दुर्गा यादव से मारपीट की। दुर्गा यादव ने मारपीट की सूचना जीतू अग्रवाल को दी, जिसने दुर्गा और उसके बच्चों को होटल में सुरक्षित रखा।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
भोला यादव ने जीतू अग्रवाल को अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट कर अपने सहयोगियों रोहन श्रीवास, अजीत विश्वास, और फरार आरोपी लल्लू यादव के साथ मिलकर जीतू को कार में ले गया। ग्राम सेंदरी के पास कार खराब हो गई, जिसके बाद आरोपी जीतू अग्रवाल के कीमती मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे लूटे गए कीमती मोबाइल फोन बरामद किए। मामले में प्रयुक्त कार भी ग्राम सेंदरी से बरामद की गई है।
