चक्काजाम करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this article

बिलासपुर:

सेंदरी क्षेत्र के कछार में हुए सड़क हादसे में चार साल के बालक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीण ने नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर दिया था। पुलिस ने चक्काजाम करने वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया। एक महीने बाद पुलिस ने पांच ग्रामीण को गिरफ्तार भी कर लिया है। एक फरवरी को सड़क हादसे में चार वर्षीय निखिल खूंटे की मौत हो गई थी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। दो घंटे तक चली समझाइश के बाद ग्रामीण सड़क से हटे। इसके बाद पुलिस ने चक्का जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले में संजीव कुमार टंडन, कमलेश लहरे, बालकदास जांगड़े, संजय धीरे और गमेश्वर लहरे को गिरफ्तार किया गया है।