Share this article
पुलिस अफसरों ने मौके पर भेजी फोर्स, युवक से हो रही तस्वीरों को लेकर पूछताछ
बिलासपुर: तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द स्थित अटल आवास में कुछ मुस्लिम लोगों ने घरों पर कब्जा करके रह रहे हैं। इतना ही नहीं, एक युवक और उसके परिवार ने घर को मस्जिदनुमा (चिल्ला मुबारक दरबार) आकर दे दिया है। जहां पर झाड़-फूंक के अलावा कई अन्य संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद नगर निगम ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें निकलने को कहा, साथ ही अटल आवास में बने मस्जिदनुमा आकार को हटाने के आदेश दिए। इस बीच हिंदू संगठन के कुछ लोगों उसी घर में पहुंचे, जहां पर बाक्स में बड़े पैमाने पर हिंदू लड़की और महिलाओं की तस्वीर मिली, जिसे देख हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों तक पहुंची, तो बुधवार की देर शाम मौके पर पुलिस पहुंची और तस्वीरों के संबंध में पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस घर में रहने वाले मुस्लिम युवक और उसके परिवार के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।


- घर से कुछ तस्वीरें मिलनी की जानकारी मिली है, इसके लिए पुलिस टीम मौके पर भेजकर पड़ताल की जा रही है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। अर्चना झा, एएसपी
