Share this article

बिलासपुर।
कोनी क्षेत्र के तुर्काडीह चौक पर संचालित ढाबे की आड़ में शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने ढाबा संचालक के कब्जे से 52 पाव देसी शराब जब्त किया है। आरोपित ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कोनी पुलिस को सूचना मिली कि तुरकाडीह चौक स्थित बबलू भाउ के ढाबे में ग्राहकों को शराब पिलाई जा रही है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर संचालक जितेंद्र वाधवानी (24) को हिरासत में ले लिया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने 52 पाव देसी शराब जब्त कर ली है और ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
